India's bowlers were named on the first day of the last Test match being played at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Indian athletes did wonders while bowling, England's first innings was piled up by 205 runs. In response to this, however India's start has been slow. Between India and England a four-match Test series is being played.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा. इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर ढेर कर दी. इसके जवाब में हालांकि इंडिया की शुरुआत भी धीमी रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
#ViratKohliLookalike #ViratKohliDoppelganger #ViratKohli